गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कलाकारों की बदहाली का मुद्दा लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जोरदार ढंग से उठाया। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से सांसद ने कहा कि हजारों ऐसे कलाकार हैं, जो लाख प्रयास के बाद भी योग्यता होने के बावजूद अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाते। ऐसे में वह आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते हैं।केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वाजसन-रविकिशन ने कहा कि ऐसे कलाकार कई बार तो बीमार पड़ने पर वह अपना इलाज भी नहीं करा पाते। ऐसे में सोशल पोस्ट को देखकर लोग उनके लिए पैसा जुटाते हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे कलाकारों के लिए सरकार जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और उनके रहने के लिए सस्ते दर पर मकान उपलब्ध कराए, जिससे उन्हें सामान्य जीवन जीने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। केंद्रीय मंत्री ने सांसद के सवाल की प्रशंसा की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इसपर गंभीरता से विचार करेगी।
सांसद रवि किशन ने संसद में उठाया कलाकारों की बदहाली का मुद्दा