कोरोना वायरस के संकट को पहले ही गंभीरता से लेना चाहिए थाः राहुल गांधी राजन

नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहल गांधी ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस वायरस के खतरे को पहले ही गंभीरता से लेना चाहिए थाउन्होंने मास्क एवं ग्लव्स की कमी से जुड़े, एक चिकित्सक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, मुझे दुख हो रहा है क्योंकि इस स्थिति से बचा जा सकता था। गांधी ने कहा, हमारे पास तैयारी का समय था। हमें इस खतरे को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए था और बेहतर तैयारी कर लेनी चाहिए थी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस चिकित्सक के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, कोरोना वायरस से लड़ने की आपकी रणनीति में यही गलती है। चिकित्सकों एवं नौं को ताली नहीं, स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को चिकित्सा कर्मियों की आवाज सुननी चाहिए। कोरोना वायरस क्या है? जानें लक्षण, कारण, भ्रम और बचाव बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश लॉकडाउन की